ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jind News: ढाबे के आगे पी रहे थे शराब, मालिक ने रोका तो की मारपीट

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 25 मई Jind News:  जींद-हांसी रोड पर गुलकनी गांव के पास एक ढाबा मालिक पर आधा दर्जन लोगों ने उस समय हमला कर दिया, जब उसने अपने ढाबे के सामने उन्हें शराब पीने से रोक दिया। सदर...
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 25 मई

Jind News:  जींद-हांसी रोड पर गुलकनी गांव के पास एक ढाबा मालिक पर आधा दर्जन लोगों ने उस समय हमला कर दिया, जब उसने अपने ढाबे के सामने उन्हें शराब पीने से रोक दिया। सदर थाना पुलिस ने ढाबा मालिक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

गुलकनी गांव के प्रहलाद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने जींद-हांसी रोड पर ढाबा बनाया हुआ है। शनिवार।रात करीब 12 बजे एक गाड़ी में 6-7 लड़के ढाबे पर आए और खाने पीने का सामान लिया। सामान लेकर ढाबे के सामने अपनी गाड़ी के पास नीचे बैठकर शराब पीने लगे। उसने उनको ढाबे के सामने शराब पीने से रोका तो दो लड़के खड़े हो गए और एक ने उसे थप्पड़ मारा और दूसरे ने पास पड़ी ईंट उठाकर मारी। फिर पड़ोसी आ गए।

उन्होंने छुड़वाने की कोशिश की तो इनमें से एक लड़के ने गाड़ी में से पंच निकाला और हमला किया। इसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी लेकर भाग गए। सदर थाना पुलिस ने ढाबा मालिक की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Fight in Jindharyana newsHindi Newsjind newsजींद में मारपीटजींद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार