Jind News: जींद में अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप, मर्डर के बाद जलाने की आशंका
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 25 अप्रैल
Jind News: जींद के भ्मबेवा गांव में एक युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। फोरेंसिक टीम और पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन अंदेशा है कि मर्डर के बाद शव को जलाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
भंभेवा गांव में सुंदर ब्रांच नहर के पास भावड़ की तरफ जाने वाले रोड पर वीरवार रात को 10 बजे के करीब ग्रामीणों ने एक अधजले शव को देखा। मृतक के शरीर की ऊपरी त्वचा जल चुकी थी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। मृतक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। आशंका है कि मर्डर के बाद युवक को यहां पर फेंक दिया और आग लगाकर जला दिया। मृतक युवक की उम्र 25 से 28 साल के बीच लग रही है।
पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त को लेकर आसपास क्षेत्र में सूचना दी गई है।
