ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jind News: जींद के गांव पांडू पिंडारा स्थित पिण्डतारक तीर्थ में डूबने से किशोर की मौत

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 28 अप्रैल Jind News:  जींद के गांव पांडू पिंडारा के पिण्डतारक तीर्थ में डूबने से किशोर की मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 28 अप्रैल

Jind News:  जींद के गांव पांडू पिंडारा के पिण्डतारक तीर्थ में डूबने से किशोर की मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement

गांव सोनीपत जिले के मिर्जापुर खेड़ी गांव निवासी जितेंद्र (17) अपनी दादी बीरमति के साथ पांडू पिंडारा तीर्थ पर पूजा अर्चना करने आया हुआ था। जितेंद्र रेलिंग के पार तीर्थ में उतर कर नहाने लगा, जबकि उसकी दादी सीढियों में नहा रही थी। रेलिंग पार जाते ही जितेंद्र तीर्थ की गहराई में समा गया।

उसी दौरान तीर्थ पर मौजूद अन्य लोगों की नजर डूब रहे जितेंद्र पर पड़ गई। उन्होंने जितेंद्र को तीर्थ से बाहर निकाला। बेसुध जितेंद्र को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के पिता कृष्ण ने बताया कि जितेंद्र उनका अकेला बेटा था। उसने दसवीं की परीक्षा दी हुई थी। पहले भी वह अपनी दादी के साथ तीर्थ पर आता जाता रहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Death due to drowningharyana newsHindi Newsjind newsPindtarak shrineजींद समाचारडूबने से मौतपिण्डतारक तीर्थहरियाणा समाचारहिंदी समाचार