Jind News: जींद में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 2 मई
Jind News: जींद में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायका पक्ष के लोगों ने पति और सास पर गला दबाकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। मृतका के गले पर चोट के निशान भी मिले हैं। सदर थाना पुलिस ने पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के राजथल निवासी धर्मबीर ने बताया कि उसकी बेटी मंजू की शादी साल 2021 में जाजवान गांव निवासी दीपक के साथ हुई थी। मंजू की डेढ़ साल की बेटी है। शुक्रवार सुबह तीन बजे के करीब उसके दामाद दीपक ने उसे फोन पर सूचना दी कि मंजू का बीपी डाउन हो गया है, वह आ जाएं। इस पर धर्मबीर और उसकी पत्नी मुकेश व परिवार के लोग साढ़े 3 बजे जाजवान पहुंच गए। यहां पर देखा तो मंजू बेड पर लेटी हुई थी। उसकी मौत हो चुकी थी। मंजू के गले पर निशान मिले। उसे मौत संदिग्ध लगी तो उसने तुरंत डायल 112 पर फोन कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची और धर्मबीर ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी मंजू की दीपक और दीपक की मां इंद्रावती ने गला दबाकर हत्या की है। हत्या की सूचना पर सदर थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। मृतका के गले में निशान मिले हैं, जिससे शंका है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। सदर थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर दीपक और उसकी मां के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।