मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jind News: जींद में बारिश से बिगड़ने लगे हालात, मकान का पोर्च गिरा, युवक घायल

Jind News: जींद में पिछले एक सप्ताह से रूक-रूककर हो रही बारिश से हालात अब बिगड़ने लगे हैं। बारिश के चलते जींद की रामबख्श कॉलोनी में एक मकान का पोर्च (बारजा) गिर गया। इसमें मकान मालिक का बेटा घायल हो...
पोर्च गिरने से घायल युवक। हप्र
Advertisement

Jind News: जींद में पिछले एक सप्ताह से रूक-रूककर हो रही बारिश से हालात अब बिगड़ने लगे हैं। बारिश के चलते जींद की रामबख्श कॉलोनी में एक मकान का पोर्च (बारजा) गिर गया। इसमें मकान मालिक का बेटा घायल हो गया। वहीं 30 से ज्यादा गांवों में फसल पानी में डूबी हैं, जिनमे से अगर अभी पानी नहीं निकाला गया, तो ये खराब हो जाएंगी। खेड़ा खेमावती समेत कई स्कूलों में बरसाती पानी घुसने से स्कूलों की क्लासेज नहीं लग पा रही हैं। मौसम विभाग ने आज और कल भी बारिश की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटों में नरवाना में 68 एमएम, सफीदों में 62 एमएम, अलेवा में 42 एमएम, उचाना में 40 एमएम, पिल्लूखेड़ा में 32 एमएम, जुलाना में 25 एमएम और जींद में 3.4 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। सफीदों के खेड़ा खेमावती में बारिश के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पानी भर गया, जिसके चलते क्लासेज नहीं लग पाई। जिलेभर में वर्षा के कारण 30 से ज्यादा गांवों में 20 हजार एकड़ में जलजमाव हो चुका है। लगातार खेतों में जलजमाव का दायरा बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा जुलाना क्षेत्र प्रभावित है।

Advertisement

यहां मालवी, झमोला, बुआना, बराड़, शामलो कलां, खिमा खेड़ी, निडाना, ढिगाना, पड़ाना, करसोला, पोली सहित अन्य गांवों में धान की फसल में दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के आसन, धड़ौली, मोरखी, भड़ताना, नरवाना के धमतान, दनौदा, भिखेवाला सहित कई गांवों में पानी भरा हुआ है। वहीं कपास की फसल में लगातार हो रही वर्षा के कारण नुकसान हो रहा है।

रामबक्श कॉलोनी में गिरा मकान का बारजा

जींद की रामबख्श कालोनी में बुधवार को बारिश के दौरान रामफल के मकान का बारजा गिर गया। इसमें रामफल के बेटे प्रवीन के पैर में फ्रैक्चर आया है। प्रवीन ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा से मकान की छत टपक रही है। बारिश के दौरान छत पर पानी जमा हो गया था। वह छत से पानी साफ करने गया था। जब वह पोर्च से पानी हटा रहा था, तो पोर्च के साथ- साथ वह भी नीचे गया। वर्षा के कारण मकान को काफी नुकसान पहुंचा है। बाकी मकान भी कभी भी गिर सकता है।

Advertisement
Tags :
Jind New
Show comments