मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jind News: सड़कें टूटीं, सीवरेज जाम और टूट पड़ा लोगों का धैर्य... जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

Jind News: नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे लोग
टूटी सड़क, बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के विरोध में जाम लगा रहे लोग। हप्र
Advertisement

Jind News: जींद में लोग टूटी सड़कों, बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से बेहद परेशान हैं। लोगों की परेशानी का समाधान नहीं हुआ तो उनका धैर्य जवाब दे गया। परेशान लोगों ने बृहस्पतिवार दोपहर शहर के गोहाना रोड पर जाम लगा दिया।

जींद शहर में टूटी और बदहाल सड़कों, बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से खफा लोगों ने बृहस्पतिवार दोपहर शहर के सबसे व्यस्त और वीवीआईपी गोहाना रोड पर जाम लगा दिया। लगभग आधे घंटे तक लगे जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण पुराने बस अड्डे के पास नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। स्कूल बसों के अलावा दूसरे वाहन जाम में फंस गए।

Advertisement

उमस भरी भीषण गर्मी में वाहनों में सवार लोगों को भारी परेशानी हुई। शहर की सबसे पॉश कॉलोनियों में शुमार स्कीम नंबर पांच, स्कीम नंबर 19, कौशिक नगर के लोग पुराने रजबाहा रोड पर नगर परिषद कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। यहां से नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैफिक लाइटों पर पहुंचे और रोड के बीचों-बीच खड़े होकर जाम लगा दिया।

स्कीम नंबर 19 निवासी प्रवीन, कौशिक नगर निवासी नरेश, विकास, नरेंद्र, सविता ने बताया कि स्कीम नंबर पांच, स्कीम नंबर 19 और कौशिक नगर में गली बनाने के लिए सड़क उखाड़ी गई थी, लेकिन उखाड़ने के बाद उसे जस का तस छोड़ दिया गया। अब कई महीने से न तो गली को बनाया ही जा रहा है, और न ही उसे पहले की तरह समतल किया जा रहा।

कोर्ट में केस होने की वजह से नगर परिषद इस गली का निर्माण नहीं कर रही है। कालोनी निवासियों का कहना है कि उखाड़ने से पहले गली जिस स्थिति में थी, नगर परिषद उसी स्थिति में करके गली को चलने लायक बना दे। कोर्ट से स्टे हटने के बाद गली का नए सिरे से निर्माण कर दिया जाए। छह महीने से गली का निर्माण कार्य अटकने से काफी परेशानी हो रही है। नगर परिषद कार्यालय के पास से यह गली गोहाना रोड के साथ-साथ रानी तालाब तक जाती है।

स्कीम नंबर 19 की मार्केट के अलावा रिहायशी क्षेत्र व कौशिक नगर के लोगों का यह मुख्य रास्ता है। वहीं गोहाना रोड पर नगर परिषद कार्यालय से लेकर रानी तालाब तक दुकानें बनी हुई हैं। गली उखाड़े जाने से दुकानों का भी एक ओर रास्ता बंद है। साथ ही स्कीम नंबर 19 व कौशिक नगर जाने का मुख्य रास्ता भी बंद है। गली के निर्माण को लेकर वे कई बार डीसी, जिला नगर आयुक्त से मिल चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। गली उखड़ने के कारण सीवरेज भी ब्लाक पड़े हैं। इससे कालोनियों में आने- जाने का रास्ता बंद हो गया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि कोर्ट से स्टे होने के कारण इस गली का निर्माण रुका हुआ है। जमीन का इंतकाल नगर परिषद के नाम हो गया है। कोर्ट से स्टे हटने के बाद गली का निर्माण करवाया जाएगा। (रिपोर्टः जसमेर मलिक)

Advertisement
Tags :
Broken Roadsharyana newsHindi Newsjind newsजींद समाचारटूटी सड़केंहरियाणा समाचारहिंदी समाचार