Jind News : प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का निकला दिवाला, दुष्यंत चौटाला बोले - पुलिस गायब, बदमाश नायब
Jind News : प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने जींद समेत पूरे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की बुरी तरह बिगड़ी स्थिति पर मंगलवार को जींद में प्रदेश सरकार और सीएम नायब सैनी पर बड़ा हमला बोला। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश से पुलिस गायब है, और अपराधी नायब हैं। नायब सैनी के शासन से कहीं मजबूत कानून- व्यवस्था मनोहर लाल के राज में थी।
दुष्यंत चौटाला मंगलवार को जींद की जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जींद में आए दिन मर्डर हो रहे हैं। गुरुग्राम में सोमवार रात एक व्यक्ति की पुलिस थाने के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुटुग्राम से जेजेपी के लोकसभा प्रत्याशी पर गोलियां चलाई गई। हमलावरों की गाड़ी बरामद हो गई। रैकी करने वालों का पता लग गया, लेकिन प्रत्याशी पर फायरिंग करने वालों का गुरुग्राम पुलिस आज तक सुराग नहीं लगा पाई है। वह खुद इस मामले में गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर से मिल चुके हैं।
शराब ठेकेदारों के लिए होती है बैठक, आम जनता गुंडो के रहमो करम पर
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम नायब सैनी प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं। शराब ठेकेदारों को बदमाशों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद सीएम ने पुलिस अधीक्षकों की बैठक की। शराब ठेकेदारों को पूर्ण सुरक्षा देने का वादा किया, लेकिन आम जनता को बदमाशों के रहमो करम पर छोड़ दिया गया है। मनोहर लाल जब सीएम थे, तब हर 6 महीने में पुलिस अधीक्षकों की बैठक बुलाकर क्राइम कंट्रोल पर मंथन करते थे। नायब सैनी ऐसा नहीं कर रहे। लॉ एंड ऑर्डर के मामले में नायब सैनी प्रदेश के सबसे विफल सीएम हैं। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की जितनी बुरी स्थिति आज है, उतनी पहले कभी नहीं रही थी।
नायब सैनी की आलोचना, मनोहर लाल की तारीफ
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सीएम नायब सैनी पर गर्म और हमलावर नजर आए, जबकि पूर्व सीएम मनोहर लाल के प्रति वह काफी नरम नजर आए। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल के शासन की दूसरी पारी में जींद समेत प्रदेश का तेज गति से विकास हुआ। जींद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण उन्होंने मनोहर लाल सरकार में डिप्टी सीएम रहते करवाया। जींद शहर के लिए उन्होंने मनोहर लाल सरकार में डिप्टी सीएम रहते 380 करोड़ से ज्यादा की नहाती पानी पर आधारित पेयजल परियोजना मंजूर करवाई। नायब सैनी के शासन में विकास का एक भी काम नहीं हुआ है।
विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को किया समाप्त पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नायब सैनी सरकार ने विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को समाप्त कर दिया है। जेसी बोस यूनिवर्सिटी में एआई कोर्स शुरू हो जाता है, लेकिन जब यही कोर्स जींद की सीआरएसयू या सिरसा की चौधरी देवराज यूनिवर्सिटी में शुरू करने की बात आती है, तो यह कहकर मना कर दिया जाता है कि यह दोनों यूनिवर्सिटी प्रोफेशनल टेक्निकल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में कोई भी कोर्स वीसीऔर चांसलर की मंजूरी से शुरू किया जा सकता है। इस मौके पर उनके साथ जेजेपी के जिला प्रधान जोरा सिंह डूमरखां, पूर्व जिला प्रधान कृष्णा राठी, सुनील कंडेला समेत पार्टी के अन्य नेता भी थे।