Jind News : गोलियों की गूंज से कांपा जींद, पुलिस की फुर्ती से 2 बदमाश काबू
जसमेर मलिक/जींद, 3 जून (हमारे प्रतिनिधि)
Jind News : जींद के खटकड़ टोल प्लाजा और उचाना में बीज की दुकान और फैक्ट्री पर फायरिंग कर फैक्टरी मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें 2 बदमाशों की टांग में गोली लगी है। घायलों को जींद के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है।
गौरतलब है कि 27 मई की रात को बाइक सवार दो युवकों ने बरसोला में फैक्टरी संचालक से 50 लाख की फिरौती मांगी और फैक्टरी के बाहर फायरिंग कर के भाग गए थे। यहां से आरोपी आठ बजे के करीब खटकड़ टोल प्लाजा पर बाइक सवार दो युवक आए थे। दोनों ने टोपी पहनी थी और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। यहां तीन हवाई फायर करते हुए बाइक सवार यहां से उचाना की तरफ भाग गए थे।
दोनों नकाबपोश 8 बजकर 32 मिनट पर उचाना मंडी में बालाजी बीज भंडार की दुकान के आगे पहुंचे थे। यहां दोनों ने बाइक रोकी और पीछे बैठे युवक ने बाइक पर बैठे-बैठे ही दुकान पर फायरिंग कर दी थी। गोलियां दुकान के शीशे में जाकर लगी थी। इसके बाद बाइक सवार नीचे उतरा और गन हालते हुए दुकानदार को धमकी दी थी। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे। दुकान मालिक सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि वह रोजाना की तरह दुकान पर बैठे थे।
मंगलवार दोपहर बाद हुई पुलिस से मुठभेड़
मंगलवार दोपहर बाद सीआईए स्टाफ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों की पहचान जींद के शामलो कलां गांव के मोहित और रोहतक के इंद्रगढ़ के मोहित के रूप में हुई है। घायल बदमाशों को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मौके पर बाद में एसपी कुलदीप सिंह और दूसरे पुलिस अधिकारी भी पहुंचे।