Jind News: करनाल जेल से पैरोल पर आया जींद का कैदी नहीं लौटा वापस, 18 केस हैं दर्ज
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 16 मई
Jind News: करनाल जेल में डबन मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा जींद का एक कैदी पैरोल पर जेल से बाहर आया, लेकिन पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद वापस जेल नहीं पहुंचा। इस पर जेल अधीक्षक ने जींद सदर थाना पुलिस को कैदी को ढूंढने की शिकायत दी है। आरोपी 2016 में एक डबल मर्डर मामले में सजायाफ्ता है, तो वहीं उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्ज एक्ट, लूट, जानलेवा हमला करने के 18 केस दर्ज हैं।
करनाल जिला कारागार अधीक्षक ने जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रामराय खेड़ा गांव निवासी दीपक उर्फ बच्ची 2016 में रामराय गांव में मर्डर के मामले में दोषी है। इस केस में दीपक उर्फ बच्ची को तत्कालीन एएसजे अमरजीत सिंह की अदालत ने 25 जनवरी 2023 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
इस दौरान वह करनाल जेल में आर्म्ज एक्ट के मामले में बंद था। एक साल तक उसका जेल में व्यवहार ठीक-ठाक था। इस कारण उसे जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर 19 नवंबर 2024 को 10 सप्ताह की नियमित पैरोल मिली थी। एक फरवरी 2025 को कैदी दीपक उर्फ बच्ची को दोबारा से जेल में पेश होना था लेकिन वह जेल में नहीं आया। जेल अधीक्षक की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कैद को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया है।
9 साल पहले जमीनी विवाद में किया था मर्डर
7 फरवरी 2016 को जींद के रामराय गांव निवासी सतबीर की बेटी कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका जमीन को लेकर दीपक उर्फ बच्ची पुत्र समुंद्र सिंह के साथ झगड़ा चला हुआ है। 2016 में 7 फरवरी को सुबह उन्हें सूचना मिली कि दीपक उर्फ बच्ची ने परिवार के आठ सदस्यों के साथ मिलकर उसके भाई कृष्ण और उसकी मां सतवंती की गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले में मुख्य आरोपी दीपक उर्फ बच्ची को बनाया गया था। इसी केस में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।