Jind News: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, 27 लाख रुपये लेकर इंग्लैंड भेजा, काम नहीं दिलवाया
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 15 मई
जींद के जुलाना में युवक को इंग्लैंड भेजकर वहां कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर 27 लाख 50 हजार रुपए हड़पने के मामले में जुलाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में निडाना गांव निवासी सतबीर ने बताया कि वह किसान है। उसके बेटे साहिल की उम्र 22 साल है। जून 2023 में उसकी मुलाकात खरक गागर गांव निवासी राहुल पुत्र कृष्ण से हुई। राहुल ने उसे बताया कि वह बच्चों को विदेश भेजने का काम करता है। उसने अपने बेटे की बात की तो 27 लाख 50 हजार रुपए में विदेश भेजना तय हुआ।
साहिल ने बताया कि इंग्लैंड की एक कंपनी सीएस केयर करलाइसल में नौकरी भी लगवा देगा, जिसमें 3200 पाउंड सेलरी मिलेगी। आरोपी ने 15 दिन के अंदर ही वीजा लगवा दिया। इससे उन्हें विश्वास हो गया कि राहुल उनका काम कर देगा। उसने 27 लाख 50 हजार रुपए राहुल को दे दिए।
सतबीर ने बताया कि जब उसका बेटा साहिल इंग्लैंड पहुंचा तो उसे कोई कंपनी नहीं मिली। उसका बेटा विदेश में इधर-उधर भटकता रहा। जब वह राहुल के पास गए और सारी बात बताई तो राहुल ने कहा कि साहिल को वापस बुला लो, वह सारे रुपए वापस कर देगा। उन्होंने साहिल को वापस बुला लिया तो आने के बाद वह राहुल को रुपयों के लिए टोका तो वह टाइम पर टाइम देता रहा।
20 मई 2024 को खरकगागर में पंचायत भी हुई, जिसमें राहुल ने दो माह का समय मांगा। 24 दिसंबर 2024 को जब वह राहुल के घर रुपए लेने के लिए गए तो उसने धमकी दी कि उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर है, अगर वह दोबारा रुपए मांगने आए तो गोली मार देगा। आरोपी ने कहा कि उनकी बड़े नेताओं के साथ जान-पहचान है, उसका कुछ नहीं बिगड़ सकता। जुलाना थाना पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।