Jind News: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, 8 लाख 42 हजार हड़पे, FIR दर्ज
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 17 अप्रैल
Jind News: जींद जिले में बहादुरपुर गांव के युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 8 लाख 42 हजार रुपए हड़प लिए गए। शिकायत पर सफीदों पुलिस ने मामला।दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहादुरपुर गांव के मदन सिंह पुत्र श्री मुंशी राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि नॉर्थ वेस्ट दिल्ली रामपुरा के राजिन्द्र पुत्र मोती लाल के साथ उसकी जान पहचान दिल्ली निरंकारी सत्संग भवन में हुई थी । उसने राजेन्द्र के सामने बात चलाई कि वह अपने लङके विनोद को विदेश भेजना चाहता है। राजेन्द्र ने कहा कि वह उसका काम करवा देगा। पहले भी वह कई लोगों को विदेश भेज चुका है ।
राजेन्द्र ने एक यूपीआई नंबर देकर कहा कि उसके लड़के को अमेरिका भेज देगा । अमेरिका मेंआगे उसका बन्दा जसविन्द्र बैठा हुआ है, जो वहां बैठे बैठे सारा काम कर देगा । जसविन्द्र बता देगा कितने पैसे लगेंगे। 16 जुलाई 2023 को राजेन्द्र के बन्दे जसविन्द्र ने उसके विदेशी नंबर 1469699052562 से उसके लड़के विनोद के नंबर पर काफी बार व्हाट्सएप पर कॉल की और बतलाया कि किस कागजात के लिये कितने रुपये लगेंगे । सारे पैसे आप राजेन्द्र के पास भेजते रहना ।
इस पर उसने राजेन्द्र के कहे अनुसार अपने लड़के विनोद का असल पासपोर्ट , आधारकार्ड , पैन कार्ड , ड्राईविंग लाईसैंस, फोटो इत्यादि कागजात राजेन्द्र को दे दिये थे । फिर राजेन्द्र के कहे अनुसार विनोद ने अपने कोटक महेन्द्रा बैंक के खाता नंबर 8345605607 से तथा मेरे एसबीआई बैंक के खाता नंबर 00000031391402363 से तथा मेरे लङके सतीश ने अपने केनरा बैंक खाता नंबर 32351011000777 से राजेन्द्र की बताई हुई यू पी आई नंबर 9818011124 पर अलग अलग तारीखों में 658000 रुपये ऑन लाइन भेजे दिए ।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने अपने सफीदों एसबीआई बैंक खाता के चैक नंबर 677871 द्वारा बैंक से 1,77,000 रुपये बैंक से निकवाये, जिनमें से 1 लाख रुपये वहीं राजेन्द्र को नकद दिये, जो राजेन्द्र ने उसी समय पीएनबी बैंक जाकर मशीन में 1 लाख रुपये डालकर अपने खाता में ट्रांसफर कर लिये थे । उसका लड़का सतीश राजेन्द्र के साथ बैंक गया था ।
राजेन्द्र को दिनांक 6 सितंबर 2023 को 2 लाख नकद दिए। 7 अगस्त 2023 को 1 लाख फिर नकद दिए , 12 अगस्त 2023 को 4 लाख नकद दिए । दिनांक 27 जुलाई-2023 को राजेन्द्र सफीदों आया तथा उसे 142000 रुपये नकद दिए, जिसे राजेन्द्र ने पीएनबी ब्रांच जाकर अपने खाता में जमा करवाए । राजेन्द्र को जो नकद पैसे दिये थे, उसकी विडियो बना रखी है ।
राजेन्द्र ने उसे भरोसा दिलाने के लिये पीएनबी बैंक का 4 लाख रुपये का चैक नंबर 421067 तथा दूसरा 250000 रुपये का चैक नंबर 421065 उसे दिया था। 26 अक्टूबर 2023 को वह उपरोक्त दोनों चैक लेकर बैंक में गया, जहां राजेन्द्र के खाता में पैसे नहीं होने के कारण दोनों चैक बाउंस हो गए थे । उसने 650000 रुपयों के चैक बाउंस का केस सफीदों सिविल कोर्ट में डाल दिया था, जिसमें तारीखें लगती हैं, लेकिन राजेन्द्र अदालत में नहीं आता । जब भी राजेन्द्र से पैसे वापिस लेने की कोशिश की, राजेन्द्र ने गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी ।
इस तरह राजेन्द्र तथा जसविन्द्र ने उसके लड़के विनोद को अमेरिका में BRAGG CRANE SERVICE में कार चलाने के लिए USA भेजने का झांसा देकर 8 लाख 42 हजार रुपये नगद ठग लिए । सफीदों सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के जांच अधिकारी एसआई कुलदीप सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गई है।