Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jind News : जींद डिपो की बस के आगे अड़ाई फार्च्यूनर, हवा में लहराई पिस्तौल, बाल-बाल बचे उतरते यात्री

हवा में पिस्तौल लहराई, बस रोक सवारी उतारते समय ऊपर चढ़ाई, बाल-बाल बचे यात्री, आगे जाकर डिवाइडर से टकराई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 30 जून (हमारे प्रतिनिधि)

Jind News : हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो की बस के आगे फार्च्यूनर गाड़ी अड़ाकर हवा में पिस्तौल लहराने और यात्रियों के बस से उतरते समय ऊपर चढ़ाने का वीडियो सामने आया है। इसमें यात्री बाल-बाल बच गए। वीडियो सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे की है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर जींद डिपो की बस वाया सोनीपत दिल्ली के लिए निकली। बस में 50 के करीब यात्री सवार थे। सोनीपत जिले के लाठ जोली गांव के पास हाईवे पर रोडवेज बस के आगे अचानक से फार्च्यूनर गाड़ी ड्राइवर आ गया और बस के आगे-आगे चलने लगा। रोडवेज ड्राइवर ने हॉर्न बजाया और ओवरटेक करना चाहा, लेकिन फार्च्यूनर गाड़ी ड्राइवर ने ओवरटेक करने का रास्ता नहीं दिया।

इसके बाद वह गाड़ी के साथ स्टंट मारने लगा। बस में आगे बैठे एक यात्री ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। रोडवेज ड्राइवर ने जब हॉर्न बजाया तो फार्च्यूनर ड्राइवर ने गाड़ी का शीशा उतार कर पिस्तौल निकाल ली और हवा में लहराने लगा और बस को पीछे-पीछे चलने के लिए कहा। कुछ देर तक रोडवेज बस पीछे रही और इसके बाद ड्राइवर ने आगे निकाल ली। मुहाना गांव के बस अड्डे पर यात्रियों को उतारने के लिए ड्राइवर ने बस रोकी, तो फार्च्यूनर ड्राइवर उसके पीछे था।

फार्च्यूनर ड्राइवर ने उसी साइड से गाड़ी भगा ली, जिस साइड से यात्री बस से नीचे उतर रहे थे। एक महिला गाड़ी के नीचे आने से बची तो बस के साइड से भी गाड़ी टकराई। इससे आगे स्कूटर सवार युवक भी बाल-बाल बच गया। घटना से यात्री एकदम सहम गए। करीब दो किलोमीटर आगे जाकर फार्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और रोड के साइड में नीचे जा उतरी। बस में बैठे यात्रियों तथा ड्राइवर-कंडक्टर ने कहा कि फार्च्यूनर ड्राइवर नशे की हालत में था। गाड़ी में वह अकेला ही सवार था। ड्राइवर व कंडक्टर ने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस को देंगे।

पुलिस को दी जानकारी

जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि ड्राइवर-कंडक्टर ने उन्हें घटना की जानकारी दी। ड्राइवर-कंडक्टर ने डायल 112 पर कॉल कर मामले की सूचना दी थी। घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे जाकर गाड़ी पलट गई थी। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और इसके ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
×