Jind News: जींद में हांसी ब्रांच नहर में मिला युवक का शव, 4 दिन से घर से था लापता
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 31 मई
Jind News: जींद में चार दिन से घर से लापता युवक का शव हांसी ब्रांच नहर में मिला है। मृतक अपने दोस्त के साथ हांसी ब्रांच नहर की तरफ निकला था। उसके बाद से ही लापता था। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
28 मई को जींद के विजय नगर निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई मनजीत 27 मई की शाम को चार बजे घर से बिना बताए निकल गया। आखिरी बार हांसी ब्रांच नहर के रेलवे पुल के पास उसके दोस्त सुनील के साथ देखा गया था। परिवार के लोगों ने शहर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मनजीत का शव हिसार जिले की सीमा के गांव राजथल के पास नहर में बरामद हुआ। पुलिस शव को लेकर जींद के सिविल अस्पताल पहुंची। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मनजीत अपने दोस्त सुनील के साथ हांसी ब्रांच नहर की पटरी पर बैठा हुआ था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। इसमें पानी बहुत ज्यादा था और उसे तैरना नहीं आता था, इसलिए वह डूब गया। हालांकि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मनजीत को तलाशा गया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। बाहर से गोताखोर भी बुलाया गया और दो दिन तक लगातार मनजीत को ढूंढा गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।