Jind News: जींद में अलग-अलग जगह से दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का आरोप
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 11जुलाई
Jind News: जींद में अलग-अलग जगहों से दो नाबालिग लड़कियों के कथित अपहरण के मामले सामने आए हैं। परिजनों ने गांव और कॉलोनी के ही लड़कों पर उनकी बेटियों को अज्ञात स्थान पर बंधक बना कर रखने में आरोप लगाए हैं। संबंधित थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को 9 जुलाई की रात को गांव का ही विकास बहला-फुसलाकर भगा ले गया। विकास के दोस्त गांव के ही गोलू ने इसमें उसका सहयोग किया। उसकी बेटी को दोनों ने अज्ञात स्थान पर ले जाकर बंधक बनाया हुआ है। उचाना थाना पुलिस ने विकास और गोलू के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरे मामले में जींद शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कॉलोनी का ही दीपक उसकी 17 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर रात को घर से भगा ले गया। सुबह जब वह सोकर उठे तो उसकी बेटी घर पर नहीं मिली। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह पता किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। शहर थाना पुलिस ने दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया है।