मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jind News: जींद में बेटी का मर्डर कर मां से गैंगरेप करने का आरोपी गिरफ्तार

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 27 अप्रैल Jind News:  जींद में एक महिला के साथ गैंग रेप कर उसकी पांच साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिए जाने के मामले में जींद शहर थाना पुलिस ने हामिद नामक एक युवक...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 27 अप्रैल

Jind News:  जींद में एक महिला के साथ गैंग रेप कर उसकी पांच साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिए जाने के मामले में जींद शहर थाना पुलिस ने हामिद नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 3 नाबालिग लड़कों को भी काबू किया गया है।

Advertisement

जींद की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक 35 साल की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था उसका परिवार कूड़ा बीनने का काम करता है। मंगलवार की रात को उसके पति का पड़ोसी झुग्गी वाले अमित के साथ झगड़ा हो गया था। उसके पति को चोट भी आई थी।

पुलिस में शिकायत दी तो समझौता करवा दिया गया था। उसके बाद रात को उसका पति बाहर चला गया तो वह अपने तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रही थी। आरोपी अमित तीन लड़कों को साथ लेकर आया उसे बेसुध कर के उसे और उसकी पांच साल की बच्ची को उठा ले गया।

कूड़े के ढेर की तरफ ले जाकर उसकी पांच साल की बच्ची की गला घोटकर हत्या कर दी और उसके साथ चारों आरोपियों ने उससे गैंगरेप किया। वह पूरी रात बेसुध हालत में कूड़े के ढेर पर ही पड़ी रही। सुबह किसी ने उसे देखा और झोपड़ी में छोड़ गए। उसके होश में आने से पहले ही उसकी बच्ची को श्मशान में ले जाकर दफना दिया।

वीरवार को उसे होश आया तो उसने अपने पति को सारी बातें बताई। इसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी गई थी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में श्मशान घाट से शव को निकलवाया गया था। शहर थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मर्डर, गैंग रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsjind newsजींद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments