ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jind News: विदेश भेजने के नाम पर जींद के युवक से धोखाधड़ी, 10 लाख रुपये हड़पे

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 2 जून Jind News: जींद के पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के मोरखी गांव निवासी एक युवक को कनाडा भेजने और वहां वर्क परमिट तथा पीआर दिलवाने के नाम पर 10 लाख 10 हजार रुपए हड़प लिए गए। पुलिस ने...
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 2 जून

Jind News: जींद के पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के मोरखी गांव निवासी एक युवक को कनाडा भेजने और वहां वर्क परमिट तथा पीआर दिलवाने के नाम पर 10 लाख 10 हजार रुपए हड़प लिए गए। पुलिस ने मोहाली की कंपनी के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के मोरखी गांव निवासी सत्यवान ने बताया कि उसका बेटा सावन विदेश जाना चाहता था और वह यूट्यूब पर विदेश जाने संबंधी वीडियो देखता रहता था। उसने किसी वीडियो पर कोई कमेंट किया था, जिसके बाद उसके पास एक महिला का फोन आया।

उसने बताया कि वह मोहाली फेज-1 में रूद्राक्ष ग्रुप से मनीषा बोल रही है। वह 32 साल से लोगों को विदेश भेजने का काम कर रहे हैं। साथ ही वहां का वर्क परमिट भी दिलवाते हैं। अगर वह विदेश जाना चाहते हैं तो ऑफिस में आकर मिल सकते हैं।

सत्यवान ने बताया कि उसका बेटा सावन मोहाली में गया और बातचीत की। कंपनी के मालिक राकेश उर्फ रिक्की से मिलवाया तो उन्होंने एक से दो सप्ताह में कनाडा का वर्क परमिट और वीजा दिलवाने की बात कही। बाद में उसे गुरप्रीत, प्रियंका से मिलवाया गया। सिक्योरिटी राशि के नाम पर उनसे 8.60 लाख रुपए मांगे और पीआर के साथ 13 लाख 60 हजार रुपए की डिमांड की। इस पर उसने 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस 25 जनवरी 2024 को रूद्राक्ष कंपनी के खाते में जमा करवा दी।

चार-पांच दिन के बाद मनीषा का फोन आया और कंपनी के खाते में आरटीजीएस के जरिए 8 लाख 30 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा। 5 फरवरी 2024 को उसने आरटीजीएस करवा दी। अगले ही दिन 5 लाख रुपए और जमा करवाने के लिए कहा गया और कनाड़ा में पीआर की भी जिम्मेदारी ली। 8 फरवरी को उसने 5 लाख रुपए और जमा करवा दिए। उसके बाद छह महीने तक कभी गुरप्रीत तो कभी विजय तिवारी उसके पास फोन करते रहे और कहते रहे कि उसका काम चल रहा है और प्रोसेसिंग में है। कभी मेडिकल तो कभी बायोमीट्रिक के नाम पर उसे तारीख पर तारीख देते रहे।

जब उन्होंने काफी इंतजार के बाद रुपए वापस मांगे तो राकेश की पत्नी प्रभा देवी ने कहा कि एक माह में उनकी पेमेंट करवा दी जाएगी। इसके बाद आरोपी उसे झूठा आश्वासन देते रहे। आखिरकार उन्होंने पुलिस में शिकायत देने की बात कही तो आरोपियों ने 2.50 लाख रुपए खाते में डाल दिए और एक लाख रुपए नकद दे दिए। बाकी पेमेंट के लिए थोड़ा समय मांगा।

अब तक उनकी बाकी की पेमेंट नहीं दी गई। आरोपियों ने ठगी की नीयत से जालसाजी करते हुए उनके साथ धोखाधड़ी की है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सत्यवान की शिकायत पर राकेश, उसकी पत्नी प्रभा, गुरप्रीत, विजय, प्रियंका, ममता, रेणू के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी देने का केस दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
jind news