Jind Fraud News : जींद में 150 आढ़तियों के साथ धोखाधड़ी, एक व्यापारी 18 करोड़ रुपए लेकर फरार
Jind Fraud News : जींद में एक व्यापारी और उसका परिवार अनाज मंडी के 150 आढ़तियों के साथ 18 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया। व्यापारी ने आढ़तियों से धान खरीदी थी और इसकी पेमेंट बकाया थी। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी आरोपी पर 46 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज था।
पुलिस को दी शिकायत में अनाज मंडी के प्रधान सुशील सिहाग ने बताया कि अनाज मंडी में महावीर मित्तल और उनके परिवार की दो दुकानें हैं। इन लोगों ने वर्ष 2024 में मंडी के दुकानदारों की मार्फत धान की फसल की खरीद की थी, लेकिन उसके बाद इस फर्म ने दुकानदारों का पैसा नहीं लौटाया। इस कारण दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुशील सिहाग के अनुसार महावीर मित्तल और उसके परिवार की फर्मों ने मंडी के करीब 164 दुकानदारों को 18 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया है। आढ़तियों की धान की पेमेंट बकाया है। महावीर मित्तल की दोनों फर्मों पर ताला लगा हुआ है। काफी दिनों से परिवार नजर नहीं आ रहा।
आशंका है कि परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है। इससे पहले ईश्वर सिंह सिंधु नामक एक आढ़ती ने महावीर मित्तल और उसकी पत्नी राजबाला के खिलाफ 46 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में जांच अधिकारी जसबीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
(जसमेर मलिक)