Jhajjar Ration Depot Fraud : झज्जर में सामने आया राशन डिपो का बड़ा घोटाला, गेहूं के बदले 15 रूपए किलो के हिसाब से पैसे देने का आरोप
Jhajjar Ration Depot Fraud : झज्जर में राशन डिपो पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां गरीबों के हक पर डाका डालने वाला कोई और नहीं बल्कि स्वयं डिपो होल्डर था,जिसने सरकार द्वारा भेजे गए गेहूं को गरीब कार्ड धारकों में वितरित करने की बजाय उसे खुर्द-बुर्द करने की योजना बना डाली।
आरोप है कि डिपो होल्डर ने कार्ड धारकों को गेहूं वितरित करने की बजाय उन्हें इसके बदले उनके हाथ में 15 रूपए किलो के हिसाब से पैसे थमा दिए और बदले में उनके हस्ताक्षर भी ले लिए। इस प्रकार की शिकायत एक दर्जन से भी ज्यादा कार्ड धारकों ने मीडिया के सामने की है और डिपो होल्डर के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग भी उठाई है।
मामला झज्जर के वार्ड नम्बर-10 से सम्बंधित है। वार्ड नम्बर-10 के राशन डिपो में राशन वितरण का कार्य बतौर डिपो होल्डर सुनील कुमार नामक व्यक्ति ने पिछले काफी लंबे समय से संभाल रखा है। डिपो होल्डर सुनील पर कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत वार्ड नम्बर-10 के लोगों ने की है। शिकायतकर्ता में महिलाएं भी शामिल है। शिकायतकर्ता बिसन व अन्य का कहना है कि डिपो होल्डर कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है।
इस बार उसने उन्हें गेहूं देने की बजाय 15 रूपए किलो के हिसाब से पैसे थमा दिए और उनके मशीन में अंगूठे लगवा लिए। मामले की सूचना मिलने के बाद वार्ड पार्षद के पति कमली सैनी भी मौके पर पहुंचे। उनके सामने भी लोगों ने डिपो होल्डर पर इस प्रकार के आरोप लगाए। कमली सैनी का कहना था कि लंबे समय से उन्हें डिपो होल्डर की इस प्रकार की शिकायत मिल रही है। सभी लोग चाहते है कि इस मामले की जांच हो और आरोपी डिपो होल्डर के खिलाफ विभाग कार्यवाही करे।
उधर इस मामले में खादय आपूर्ति विभाग के इंसपैक्टर अजय राठी का कहना है कि सरकार द्वारा किसी भी डिपो पर कार्ड धारकों को गेहूं के बदले पैसे दिए जाने के आदेश नहीं है। सरकार के आदेश केवल और केवल गेहूं वितरित करने के है। अगर ऐसा हुआ है तो यह सरासर गलत है। मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही साबित होने पर डिपो होल्डर के खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी।