Jhajjar News : तेज रफ्तार का कहर... झज्जर में ट्राले की टक्कर से मची तबाही, 15 मासूम बछड़ों की गई जान
प्रथम शर्मा/झज्जर, 3 जून (हमारे प्रतिनिधि)
Jhajjar News : झज्जर में मंगलवार को रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। झज्जर-रिवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दादनपुर गांव के पास एक बाईपास पर तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क पार कर रहे गोवंश के झुंड को रौंद दिया। हादसे में 15 बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को गोकुलधाम गोशाला महातीर्थ अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।
यह दर्दनाक हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जब राजस्थान से आए चरवाहे सैकड़ों गोवंश के साथ सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान रिवाड़ी की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्राला झुंड में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बछड़े ट्राले के नीचे बुरी तरह कुचले गए। हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ट्राले को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और गोवंश के मालिक रणछोर की शिकायत पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसीपी ने बताया कि हादसे के बाद ट्राले की पहचान कर ली गई है और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मृत बछड़ों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।