मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Jhajjar News: सड़क पर उतरे प्रारम्भ स्कूल के स्टूडेंट, कहा- जर्जर भवन में न बिजली, न पानी

Jhajjar News: स्टूडेंट्स ने कहा- प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं, इसलिए उतरना पड़ा सड़कों पर
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते स्टूडेंट। हप्र
Advertisement

Jhajjar News: हरियाणा के झज्जर स्थित प्रारम्भ स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन में लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे छात्र-छात्राओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कॉलेज परिसर के सामने सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया।

छात्रों का आरोप है कि प्रारम्भ जैसा प्रतिष्ठित संस्थान आज भी किराए के एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है, जहां न तो पर्याप्त बिजली है और न ही पानी की सुविधा। गर्मी के इस मौसम में छात्र पंखों के लिए तरस रहे हैं, जबकि कॉलेज स्टाफ के लिए एसी की व्यवस्था कर दी गई है।

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राएं "प्रबंधन होश में आओ" जैसे नारे लगाते नजर आए। प्रदर्शन के दौरान सभी छात्र व छात्राएं कॉलेज के सामने ही सड़क के बीचोंबीच बैठ गए और अपना उग्र प्रदर्शन किया। बाद में वह प्रशासन से मिलने के लिए कूच कर गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन हर बार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया।

छात्रों की मांग थी कि स्थायी और सुरक्षित नए भवन की व्यवस्था की जाए,नियमित बिजली और स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए,कक्षाओं में पर्याप्त पंखों और वेंटिलेशन की व्यवस्था की जाए और छात्रों की शिकायतों पर प्रबंधन तत्काल संज्ञान ले।

प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने बताया कि एक तरफ हम शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन जिन परिस्थितियों में पढ़ाई हो रही है, वे किसी भी मानक पर खरी नहीं उतरतीं। यदि हमारी आवाज नहीं सुनी गई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। छात्रों का यह भी कहना था कि उन्होंने कई बार कॉलेज के डायरेक्टर से मिलने का प्रयास किया, लेकिन डायरेक्टर साहब उनसे नहीं मिले।

यहीं वजह है कि उन्हें अपनी आवाज बुलन्द करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रारम्भ स्कूल में वर्तमान में देशभर से आए 400 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। छात्र प्रतिनिधियों ने प्रशासन और राज्य सरकार से इस विषय में तत्काल दखल देने की मांग की है, ताकि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में लापरवाही का अंत हो सके।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsJhajjar NewsPrarambh School JhajjarSchool of Teacher Educationझज्जर समाचारप्रारंभ स्कूल झज्जरस्कूल ऑफ टीचर एजुकेशनहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments