ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jhajjar News कब्जाधारियों को सबक सिखाने सड़कों पर उतरी पुलिस

प्रथम शर्मा/हमारे प्रतिनिधि झज्जर, 4 जून Jhajjar News अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा कसने के लिए झज्जर की ट्रैफिक पुलिस नगर परिषद के साथ मिलकर सिलानीगेट क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही है। दुकानों के बाहर...
झज्जर में कब्जाधारियों पर कार्रवाई करती पुलिस। -हप्र
Advertisement

प्रथम शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

झज्जर, 4 जून

Advertisement

Jhajjar News अवैध कब्जाधारियों पर शिकंजा कसने के लिए झज्जर की ट्रैफिक पुलिस नगर परिषद के साथ मिलकर सिलानीगेट क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही है। दुकानों के बाहर रखा सामान, साइन बोर्ड, सूचना पट्ट आदि उठाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में लादे गए।

इस दौरान कुछ दुकानदारों ने पुलिस और परिषद कर्मियों से उलझना भी शुरू किया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने स्पष्ट कर दिया कि सड़क पर अवैध अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेंगे तो बुलडोजर की कार्रवाई के साथ सामान जब्त कर चालान भी किया जाएगा।

ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, जो आम जनता के लिए परेशानी का कारण है। अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और पुलिस पूरी सख्ती से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कदम उठाएगी।

Advertisement
Tags :
Bulldozer actionEncroachment Removalillegal occupationJhajjarlaw enforcementMunicipal Councilroad safetytraffic jamTraffic Policeअवैध अतिक्रमणकब्जाधारीकानून-व्यवस्थाझज्जरट्रैफिक जामट्रैफिक पुलिसनगर परिषदबुलडोजर कार्रवाईसड़क सुरक्षा