Jhajjar News: सीईटी को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसी, परीक्षा केंद्रों के पास लगे होंगे जैमर
Jhajjar News: जिलेभर में 26और 27 जुलाई को होने वाले सीईटी एक्जाम को लेकर झज्जर जिला पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कार्स ली है। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही सामने ना आए इसके लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। यह कहना है झज्जर जिला पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री का।
अपने कैंप कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान सीईटी एग्जाम की तैयारीयों को लेकर मीडिया के सामने ब्रीफ करते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री ने कहा कि जिला भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 3695 परीक्षार्थी सेट की परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान हर तरह की चीजों का ख्याल रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे होंगे। इसलिए परीक्षार्थी इस बात का पूरा ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार से कोई भी मदद परीक्षा को हल करने के लिए उन्हें मिल पाएगी ऐसा संभव ही नहीं बल्कि मुश्किल होगा।
डॉ. राजश्री ने कहा कि दो डीसीपी के नेतृत्व में करीब 500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी सीईटी की परीक्षा के लिए लगाई गई है। नाकाबंदी के साथ-साथ पुलिस के पूरी तरह से चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने सीईटी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से आवाहन किया कि वह अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा पर पूरी तरह से विश्वास रखें सफलता उन्हें जरूर हाथ लगेगी।