Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jhajjar News: पदभार संभालने झज्जर पहुंची नई पुलिस कमिश्नर राजश्री

झज्जर, 23अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि) Jhajjar News: हाल हीं में आई हरियाणा पुलिस की नई तबादला सूची के बाद झज्जर जिला पुलिस में बतौर कमिश्नर नियुक्त होकर आई डा. राजश्री बुधवार को झज्जर पहुंची। यहां पदभार संभालने से पूर्व जिले की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 23अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि)

Jhajjar News: हाल हीं में आई हरियाणा पुलिस की नई तबादला सूची के बाद झज्जर जिला पुलिस में बतौर कमिश्नर नियुक्त होकर आई डा. राजश्री बुधवार को झज्जर पहुंची। यहां पदभार संभालने से पूर्व जिले की नई पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री का झज्जर के कैनाल रैस्ट हाऊस में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया।

Advertisement

स्वागत करने वालों में जिले के तमाम डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी शामिल रहे। जिला पुलिस की तरफ से नई पुलिस कमीश्नर को कैनाल रेस्ट हाऊस में सम्मान गार्द की सलामी भी दी गई। यहां इस दौरान पुलिस कमीश्नर ने अपने स्वागत से अभिभूत होते हुए जिले के समस्त अधिकारियों से रूबरू भी हुई और उन्हें जिले में क्राईम कंट्रोल सम्बंधी आदेश भी दिए। इस दौरान नई पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री कैनाल रैस्ट हाऊस में मीडिया के भी रूबरू हुई।

उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिला पुलिस कमीश्नर का पदभार संभालते ही उनकी पहली प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाने की होगी। इसके साथ-साथ जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप देने,महिलाओं पर होने वाले अत्चार को समय रहते नियन्त्रित करने और जिले में शांति बहाल करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से झज्जर जिला सटा होने की वजह से यहां जिले में पुलिस की जिम्मेवारी ओर ज्यादा बढ़ जाती है। कारण कि अपराधी अपराध कर दिल्ली का रूख कर सकता है। इस पर हमें ध्यान देने की बहुत ज्यादा जरूरत है। जिले में बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति भी नई पुलिस कमीश्नर ने चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस तो अपना काम करती ही है। साथ ही आम आदमी को भी इसमें पूरी तरह से सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध करने वाले आमजन को थोड़ा बहुत लालच देते है और उसी लालच के चक्कर में आम आदमी उसमें फंसता चला जाता है। इसलिए इस लालच में आम आदमी को पड़ने की बजाय फाेरन इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए ताकि अपराध करने वाले को समय रहते दबोचा जाए।

उन्होंने बढ़ रहे नशे को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे पर लगाम कसने की ओर कदम बढ़ाएगी। समय-समय पर पुलिस द्वारा इस बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है। उन्होेंने अभिभावकों से भी अपील की कि वह अपने बच्चों को समय-समय पर चैंक करे। क्योंकि उनकी यह मोरल जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि यदि अभिभावक अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाता है तो फिर जो बच्चा नशे की गिरफ्त में जकड़ चुका है उसे दोबारा से सामाजिक जीवन में वापिस लाया जा सकता है।

Advertisement
×