Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jhajjar News: जेएलएन नहर बनी रहस्यमयी मौतों का गवाह, दो युवकों और एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद

झज्जर, 6जुलाई (हप्र) Jhajjar News: हरियाणा के झज्जर जिले में बेरी कस्बे के पास जेएलएन नहर से एक दिन में दो युवकों और एक बुजुर्ग महिला के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दो युवक जिनकी पहचान रोहतक निवासी अमित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 6जुलाई (हप्र)

Jhajjar News: हरियाणा के झज्जर जिले में बेरी कस्बे के पास जेएलएन नहर से एक दिन में दो युवकों और एक बुजुर्ग महिला के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दो युवक जिनकी पहचान रोहतक निवासी अमित और बिहार के लक्ष्मण के रूप में हुई, एक साथ नहर में कूदे थे, लेकिन मौत के पीछे की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है। वहीं, एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव भी गली-सड़ी अवस्था में मिला, जिसकी पहचान कराने के लिए पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए अस्पताल के डैड हाउस में रखवाया है। पुलिस फिलहाल तीनों मामलों की जांच कर रही है, लेकिन परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, जिससे इन मौतों की गुत्थी और उलझती नजर आ रही है।

Advertisement

झज्जर जिले के कस्बा बेरी के पास से गुजर रहीं जेएलएन नहर से पुलिस को दो युवकों के शव बरामद हुए है। दोनों युवकों के शव यहां बाकरा हैड़ पर बरामद हुए है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाकरा हैड़ के पुल पर एक युवक का शव फंसा हुआ है। जब पुलिस उस शव को निकलवाने पहुंची तो पुलिस को कुछ ही देर बाद एक शव और बहकर आता दिखाई दिया।

पुलिस ने शवों को पहचान के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल में रखवाया। रविवार को दाेनों शवोेंं की पहचान युवकों के परिजनों ने की। शवों की पहचान रोहतक गांधी नगर के रहने वाले अमित व खगरिया बिहार के रहने वाले लक्ष्मण के तौर पर हुई है।

जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अमित और लक्ष्मण ने इक्ट्ठे ही रोहतक में जेएलएन में छलांग लगाई थी। इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात के बारे में परिजनों ने अनभिज्ञता जताई है।

जांच अधिकारी का कहना था कि लक्ष्मण की पत्नी के साथ अमित लिव इन रलेशनशिप में रहता था। आज शवों की पहचान के लिए लक्ष्मण की पत्नी जो कि अमित के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी भी अमित की मां और बहन के साथ यहां आई है। उन्होंने शवों की पहचान की है, लेकिन इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात का कोई कारण सामने नहीं आया है। परिजनों की तरफ से भी कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।

डैड हाऊस में पहचान के लिए रखवाया गया शव

बेरी की बाकरा हैड़ से पुलिस को एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। शव किस महिला का है और उसकी मौत के पीछे कारण क्या रहे है इस बात का खुलासा होने से पुलिस ने फिलहाल साफ इन्कार किया है। पुलिस ने महिला के शव को पहचान के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल के डैड हाऊस में रखवाया है।

शव की पहचान के लिए पुलिस विभिन्न तरह से अभियान चलाए हुए है। इस बारे में जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाकरा हैड़ में एक महिला का शव पीछे से बहकर आया हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी उपस्थिति में महिला के शव को बाकरा हैड़ से बाहर निकलवाया। वहां आस-पास भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। लेकिन जब कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई तो पुलिस ने इस बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।

पुलिस के जांच अधिकारी का कहना है कि महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है।इसी के चलते महिला के शव को पहचान के लिए अगले 72 घंटों के लिए नागरिक अस्पताल के डैड हाऊस में रखवाया गया है। महिला की मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस महिला के शव की पहचान कराने में जुटी है। पहचान न होने पर और 72 घंटे पूरे होने के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जांच अधिकारी ने महिला के शव को काफी गली-सड़ी हालत में होने की बात कही है।

Advertisement
×