Jhajjar News: झज्जर नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
Jhajjar News: झज्जर के नागरिक अस्पताल में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने जियो फेंसिंग एप से हाजिरी लगाने के आदेश के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि मोबाइल से हाजिरी लगवाना न केवल उनकी निजता का उल्लंघन है, बल्कि यह उनके मौलिक अधिकारों पर भी चोट है।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि मोबाइल उनकी निजी संपत्ति है और इसमें जबरन सरकारी एप का इस्तेमाल कराना अनुचित है। उनका आरोप है कि इस एप के जरिए सरकार को उनकी लोकेशन और व्यक्तिगत जानकारी की निगरानी का अधिकार मिल जाएगा, जो कि अस्वीकार्य है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया, तो वे आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से कामकाज करते हुए अपनी बाजुओं पर काली पट्टियां बांधकर विरोध जताया।
इस विरोध को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, मामला स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा दिया गया है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से हाल ही में आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत जियो फेंसिंग तकनीक से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों में अनुशासन और उपस्थिति की निगरानी करना बताया गया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि वे सरकार के साथ सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन निजता से समझौता नहीं किया जा सकता।