Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jhajjar Crime झज्जर के खानपुर खुर्द गांव में महिला कारोबारी की चाकू से गला रेतकर हत्या

प्रथम शर्मा/हमारे प्रतनिधि झज्जर, 9 जून झज्जर जिले के साल्हावास क्षेत्र के खानपुर खुर्द गांव में रविवार रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां 44 वर्षीय महिला कारोबारी बाला की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मृतका का फाइल फोटो
Advertisement

प्रथम शर्मा/हमारे प्रतनिधि

झज्जर, 9 जून

Advertisement

झज्जर जिले के साल्हावास क्षेत्र के खानपुर खुर्द गांव में रविवार रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां 44 वर्षीय महिला कारोबारी बाला की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के दौरान आरोपी ने शराब की बीयर की बोतल और नमकीन के रैपर का भी इस्तेमाल किया है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।

सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और डायल 112 पर सूचना दी। झाडली चौकी इंचार्ज, जांच अधिकारी राजेश कुमार, थाना प्रभारी हरेश कुमार और एसीपी अनिरुद्ध चौहान मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भेजा गया है।

दंपति में रहती थी अनबन

बाला अपनी बेटी की शादी के बाद अपने दो बेटों के साथ मायके खानपुर खुर्द में रह रही थी। उसका पति विजय शराब का आदी था और दोनों के बीच अक्सर अनबन होती रहती थी। बाला झाडली के शक्ति द्वार पर खेड़ा गांव में एक बुजुर्ग के साथ मिलकर ढाबा चलाती थी, जहां मजदूरों के लिए खाना-पीना उपलब्ध कराकर अपना परिवार चलाती थी।

रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे बाला ने अपने बेटे साहिल को फोन कर बताया था कि उसके पिता शराब पीकर आए हैं और झगड़ा कर रहे हैं। इसके बाद उसकी कोई फोन कॉल नहीं आई।

घटनास्थल से मिली बीयर की बाेतल

घटना स्थल से पुलिस को शराब की बीयर की बोतल और नमकीन का रैपर मिला है, जिन्हें सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बाला शारीरिक रूप से मजबूत और तगड़ी महिला थी, इसलिए अकेले किसी व्यक्ति द्वारा इस वारदात को अंजाम देना मुश्किल लगता है। इसके चलते पुलिस अब हत्या के पीछे किसी साजिश की संभावना भी तलाश रही है।

साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस

साल्हावास के थाना प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि महिला बाला की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Advertisement
×