मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर बना पुलिस कमिश्नरेट, बालन पुलिस आयुक्त

चंडीगढ़, 9 मार्च (ट्रिन्यू) हरियाणा सरकार ने झज्जर को पुलिस कमिश्नरेट बना दिया है। इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद सरकार ने शनिवार को सोनीपत के पुलिस आयुक्त बी़ सतीश बालन को झज्जर के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा...
Advertisement

चंडीगढ़, 9 मार्च (ट्रिन्यू)

हरियाणा सरकार ने झज्जर को पुलिस कमिश्नरेट बना दिया है। इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद सरकार ने शनिवार को सोनीपत के पुलिस आयुक्त बी़ सतीश बालन को झज्जर के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं झज्जर के मौजूदा एसपी अर्पित जैन अब झज्जर के डीसीपी होंगे। उन्हें डीसीपी मुख्यालय के साथ डीसीपी क्राइम का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। वहीं आईपीएस अधिकारी और पलवल के एडिशनल एसपी मयंक मिश्रा को बहादुरगढ़ का डीसीपी नियुक्त किया है। हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए झज्जर को पुलिस कमिश्नरेट बनाने का ऐलान किया था। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा पुलिस कमिश्नरेट का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद सरकार ने अधिकारियों की नियुक्त की है। इससे पहले एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत को पुलिस कमिश्नरेट बनाया हुआ है। एनसीआर में झज्जर चौथा पुलिस कमिश्नरेट होगा। पंचकूला को भी सरकार ने पुलिस कमिश्नरी बनाया हुआ है। नई पुलिस कमिश्नरी झज्जर में नये पदों का भी सृजन सरकार ने कर दिया है। अब झज्जर पुलिस कमिश्नरी के रूप में काम शुरू करेगा। नई बनी झज्जर पुलिस कमिश्नरेट में अब थाना प्रभारियों से ऊपरी पदों पर तैनात अधिकारियों के पदनाम बदल जाएंगे। यही नहीं, अब पुलिस थानों के भी नामों तथा अधिकार क्षेत्रों में बदलाव किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

Related News