Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नयी दिल्ली से जुड़ेंगे झज्जर एम्स, कैंसर संस्थान बाढ़सा

हरियाणा में सुदृढ़ हो रहा मेट्रो नेटवर्क : मुख्य सचिव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में बुधवार को हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बैठक की अध्यक्षता करते मुख्य सचिव संजीव कौशल। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 6 मार्च (ट्रिन्यू)

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) प्रदेशभर में कनेक्टिविटी को मजबूत करने और सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई मेट्रो परियोजनाओं को गति दे रहा है।

Advertisement

मुख्य सचिव एवं एचएमआरटीसी के अध्यक्ष संजीव कौशल ने बोर्ड की बैठक के दौरान बताया कि राज्य सरकार ने नयी दिल्ली को झज्जर जिले में स्थापित एम्स और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, बाढ़सा से जोड़ने वाला ग्रे लाइन मेट्रो लिंक स्थापित करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय आवास और शहरी मामले मंत्रालय ने संभावित मार्ग का आकलन करने के लिए अग्रणी कंसल्टेंसी फर्म मेसर्स राइट्स द्वारा किए जाने वाले नए राइडरशिप असेसमेंट के लिए हरी झंडी दे दी है। उन्होंने बताया कि जिला पलवल में बढ़ती परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए, बल्लभगढ़ से पलवल तक लगभग 25 किमी की दूरी की मौजूदा मेट्रो लाइन के विस्तार के लिए एक तकनीकी-व्यवहार्यता अध्ययन किया जा रहा है। इसके अलावा, एक आरंभिक राइडरशिप मूल्यांकन अध्ययन बहादुरगढ़ और आसौधा को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन के लिए भी राइडरशिप असेसमेंट किया जा रहा है। राइट्स द्वारा आगामी 15 अप्रैल तक इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी।

विस्तृत रिपोर्ट तैयार

प्रारम्भिक तौर पर सेक्टर-56, गुरुग्राम से पंचगांव तक के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए नियुक्त मैसर्स राइट्स ने सेक्टर-56 से वाटिका चौक तक के मार्ग को शामिल करने के लिए परियोजना का विस्तार किया है। 28 एलिवेटेड स्टेशनों के साथ, 36 किलोमीटर लम्बी इस परियोजना का लक्ष्य यात्रियों के लिए व्यापक कवरेज और सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ने वाली संभावित मेट्रो लाइन के लिए डबल-डेकर वायाडक्ट के निर्माण की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए भी तत्परता से प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने पर प्रदेश में निश्चित तौर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।

Advertisement
×