ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कोटा (Kota Jee) में जेईई स्टूडेंट ने किया सुसाइड

पिता ने मौत को संदिग्ध बताया, नीरज को नहीं था किसी प्रकार का तनाव
Advertisement

महेंद्रगढ़, 8 जनवरी (हप्र) कोटा में एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया। यह घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक छात्र नीरज (19 ) हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला था। वह दो साल से कोटा में जेईई (Kota Jee) की तैयारी कर रहा था। नीरज का शव उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी हॉस्टल स्टाफ को तब हुई, जब उन्होंने रात्रि में रूम चेक किया। इस घटना के बाद मृतक छात्र के परिजन सदमे में हैं।

दोस्त के साथ खाना खाकर आया था छात्र

एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि नीरज राजीव गांधी नगर स्थित आनंद कुंज रेजिडेंसी में रहता था। मंगलवार रात को उसने सुसाइड किया। स्टाफ के अनुसार नीरज शाम को अपने दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गया था और सामान्य दिख रहा था। रात में जब अटेंडेंस ली गई, तब उसने दरवाजा नहीं खोला। रोशनदान से झांकने पर पता चला कि उसने पंखे से फंदा लगा लिया है।

पिता बोले-नीरज सुसाइड नहीं कर सकता

नीरज के पिता बबलू प्रजापत, जो महेंद्रगढ़ कोर्ट में वकील हैं, ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नीरज तनाव में नहीं था और सुसाइड जैसा कदम उठाने का कोई कारण समझ नहीं आ रहा। उन्होंने कहा, 'मैंने मंगलवार दोपहर नीरज से बात की थी और उससे घर आने के लिए टिकट बनवाने को कहा था। उसके बाद उसने फोन नहीं उठाया। रात में मैंने हॉस्टल स्टाफ से बात करने की कोशिश की, लेकिन मुझे संतोषजनक जवाब नहीं मिला।' पिता ने हॉस्टल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत संदिग्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नीरज ने पंखे से लटककर सुसाइड किया होता, तो पंखे की पंखड़ियां टूटतीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Advertisement

महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड रखा

नीरज के पिता के महेंद्रगढ़ कोर्ट में वकील होने के चलते महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए बुधवार को वर्क सस्पेंड रखने का निर्णय लिया। वकीलों ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया है। मामले की जांच की जा रही है। यह कोटा में 2025 में छात्रों द्वारा सुसाइड का पहला मामला है। नीरज की मौत से परिवार सदमे में है। घर में मातम का माहौल है। माता-पिता अपने बेटे की इस असमय मृत्यु को लेकर गहरे दुख में हैं। परिवार ने प्रशासन से घटना की गहराई से जांच करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

Advertisement