मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

JCI Bhiwani का 8वां पदभार ग्रहण समारोह, शिक्षा और समाज सेवा पर जोर

भिवानी, 13 जनवरी (हप्र) JCI Bhiwani  जेसीआई भिवानी का 8वां पदभार ग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। समारोह में दिशा जूट उद्योग के प्रबंध निदेशक निकेश शाह मुख्य अतिथि थे, जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण इकाई के...
जेसीआई भिवानी का 8वां पदभार ग्रहण समारोह करते अतिथि। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 13 जनवरी (हप्र)

JCI Bhiwani  जेसीआई भिवानी का 8वां पदभार ग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। समारोह में दिशा जूट उद्योग के प्रबंध निदेशक निकेश शाह मुख्य अतिथि थे, जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण इकाई के प्रांत संयोजक सुभाष गोयल और जेसीआई भिवानी डायमंड के संरक्षक डॉ. पवन बुवानीवाला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisement

JCI Bhiwani  समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जेसी दिनेश गोयल को प्रधान, भूमिका वैद को अध्यक्ष, पुनीत मुरारका को सचिव और अंकुर मित्तल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रधान दिनेश गोयल ने कहा कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के लिए सतत प्रयास करेगी। मुख्य संरक्षक डॉ. पवन बुवानीवाला ने घोषणा की कि जनसेवा के कार्यों के लिए मास्टर कैलेंडर तैयार किया जाएगा। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों में जेसीआई के सक्रिय योगदान की भी बात कही।

 

Advertisement
Show comments