Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नरवाना के गांव जाजनवाला का जवान जेएंडके में शहीद

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के दौरान सेना की टुकड़ी व एसडीएम शहीद को सलामी देते हुए।-निस
Advertisement

नरवाना के गांव जाजनवाला के रहने वाले जवान अमरजीत नैन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। अमरजीत नैन का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर जाजनवाला गांव पहुंचा। उनकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर के पुंछ में थी। आर्मी की ओर से सोमवार की दोपहर को परिवार को यह जानकारी दी गई कि अमरजीत सर्विस राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान गोली चल गई, जिसमें वे घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में अफरा-तफरी मच गई और साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। सैन्य कर्मी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड गई। परिवार के मुताबिक, मूल रूप से गांव जाजनवाला के रहने वाले अमरजीत दस साल पहले आर्मी में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पुंछ में थे। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी 7 महीने की बेटी है। ताऊ के बेटे टेकराम ने बताया कि अमरजीत कहा करता था, जब भी लौटूंगा, तिरंगे में लिपट कर ही आऊंगा। यह बात बताते हुए टेकराम भावुक हो गए।

Advertisement

गांव जाजनवाला का यह दूसरा जवान है, जिसने देश की रक्षा में प्राण न्योछावर किए हैं। इससे पहले 8 जुलाई, 2024 को इसी गांव के जवान प्रदीप नैन कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे। शहीद अमरजीत नैन के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान शामिल हुए। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के जवानों ने अपने साहस और समर्पण से पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है। इस अवसर पर एसडीएम नरवाना, डीएसपी कमलदीप राणा, नायब तहसीलदार रणबीर सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×