नीट परीक्षा में जाट शाइनिंग स्टार की छात्रा स्मृति ने मारी बाजी
कैथल, 8 जून (हप्र) जाट शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल की छात्रा स्मृति बूरा ने नीट की परीक्षा में फर्स्ट अटेम्प्ट में उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय, जिले तथा माता-पिता का नाम रोशन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। स्मृति बूरा ने...
Advertisement
कैथल, 8 जून (हप्र)
जाट शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल की छात्रा स्मृति बूरा ने नीट की परीक्षा में फर्स्ट अटेम्प्ट में उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय, जिले तथा माता-पिता का नाम रोशन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। स्मृति बूरा ने 720 में से 685 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 6499 रैंक हासिल किया। छात्रा का कैटिगरी रैंक 673 रहा। स्मृति बूरा ने कहा कि मैंने दूसरी कक्षा से ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था और अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया था। मेरी सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षकों की अहम भूमिका रही है। प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने स्मृति बूरा व उसके माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए उनके आने वाले उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisement
Advertisement
×