जाट आईटीआई के छात्र हीरो-होंडा में प्लेसमेंट होने पर सम्मानित
जाट आईटीआई में प्रधानाचार्य कुलदीप गोपेरा की अध्यक्षता में फिटर ट्रेड के विद्यार्थियों की हीरो-होंडा कंपनी में प्लेसमेंट होने के उपलक्ष्य में जाट हाई स्कूल सोसाइटी की प्रबंधक समिति के प्रधान राजकुमार बेनीवाल, उप-प्रधान बलजिंदर बनवाला, महासचिव एडवोकेट रश्मि ढुल तथा कोषाध्यक्ष बलकार नैन द्वारा विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थी ईशु, सुखविंदर, साहिल तथा रविंदर शामिल है। प्रधानाचार्य ने स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों के बेहतरीन तालमेल की प्रशंसा की। प्रधान राजकुमार बेनीवाल तथा प्रबंध समिति के सदस्यों ने प्रधानाचार्य, स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थियों की प्रेरक वक्तव्य के माध्यम से प्रशंसा की। इस अवसर पर स्टॉफ सदस्य सतबीर चहल, हंसराज मलिक, दर्शन सिंह, कुलदीप सिंह, महिपाल सिंह, विकास, विक्रम, राजेश, कुलदीप सहारण, दीपक, अजय, सुमन, निशा, धर्मवीर, धर्मेंद्र उपस्थित रहे।