मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत के जसवंत सिंह का यूपीएससी में 115वां रैंक

पानीपत, 16 अप्रैल (हप्र) पानीपत के गांव सींक निवासी जसवंत सिंह ने यूपीएससी द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में 115वां रैंक प्राप्त किया है। हालांकि जसवंत सिंह पहले ही हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा पास करके एचसीएस अधिकारी बन...
पानीपत के गांव सींक निवासी जसवंत सिंह अपने परिवार के साथ। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 16 अप्रैल (हप्र)

पानीपत के गांव सींक निवासी जसवंत सिंह ने यूपीएससी द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में 115वां रैंक प्राप्त किया है। हालांकि जसवंत सिंह पहले ही हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा पास करके एचसीएस अधिकारी बन चुके है और वे गुरुग्राम में ट्रेनिंग कर रहे हैं। जसवंत सिंह द्वारा यूपीएससी में 115वां रैक हासिल करने पर मंगलवार को शांति नगर स्थित उनके आवास पर पिता सुरजीत मलिक को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Advertisement

जसवंत सिंह मूल रूप से गांव सींक के रहने वाले हैं और उनके पिता सुरजीत मलिक अब लंबे अरसे से शांति नगर में रहते है। जसवंत सिंह के पिता सुरजीत मलिक जिला के गांव सिठाना में लेक्चरर है और माता कृष्णा देवी गृहिणी है। जबकि बड़ा भाई खुशवंत मलिक पानीपत कोर्ट में वकील है और बहन नीरज ने एमएससी की हुई है और वह शादीशुदा है।

वहीं पिता सुरजीत मलिक ने बताया कि बेटे जसवंत को बड़ा अधिकारी बनाने को लेकर दिल्ली के डीपीएस स्कूल में पढ़ाया गया।

जसवंत ने 12वीं कक्षा के बाद किरोड़ीमल कालेज से बीएससी मैथ ऑनर्स से स्नातक की डिग्री ली। बेटे जसवंत सिंह ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल की। वहीं, जसवंत सिंह द्वारा यूपीएससी में 115वां रैंक हासिल करने पर उनके पैतृक गांव सींक में खुशी का माहौल है।

गांव सींक निवासी एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि अनिल मलिक ने बताया कि जसवंत सिंह ने यूपीएसपी की परीक्षा में 115वां स्थान प्राप्त करके अपने गांव सींक व जिला पानीपत का नाम रोशन कर दिया। जसवंत सिंह का जल्द ही गांव सींक में पूरे बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया जाएगा।

Advertisement