मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता की समस्या सुनने के लिए लगाने चाहिए जनता दरबार : संदीप गर्ग

लाडवा, 5 जुलाई (निस) स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि सत्ता व विपक्ष के नेता लाडवा हलके में तो आते हैं, परंतु जनता से मिले बिना ही अपने चहेतों से वार्तालाप करने के बाद वापस...
लाडवा के ठाकुरी देवी स्कूल के नजदीक सीएससी सेंटर पर लोगों से बातचीत करते समाजसेवी संदीप गर्ग। -निस
Advertisement

लाडवा, 5 जुलाई (निस)

स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि सत्ता व विपक्ष के नेता लाडवा हलके में तो आते हैं, परंतु जनता से मिले बिना ही अपने चहेतों से वार्तालाप करने के बाद वापस चले जाते हैं। समाजसेवी संदीप गर्ग बुधवार को लाडवा के ठाकुरी देवी स्कूल के नजदीक एक सीएससी सेंटर पर अपने काम करवाने को लेकर आए लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज कई लोगों की फेमिली आईडी, बुढ़ापा व विधवा पेंशन व अन्य कामों के लिए लोगों को कभी सीएससी सेंटर, कभी नगरपालिका कार्यालय व कभी अन्य सरकारी कार्यालयों में धक्के खाने पड़ रहे हैं, परंतु उनके काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के नुमाइंदों को जनता की समस्या सुनने के लिए जनता दरबार लगाने चाहिए और सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को एक निर्धारित दिन तय करके वहां बिठाना चाहिए, जिसकी जो भी समस्या हो उसका निवारण करना चाहिए। इस मौके पर घनश्याम काम्बोज, इमना कटारिया, रूधर भट्ठी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
चाहिएदरबार’लगानेसंदीपसमस्यासुनने
Show comments