सिविल अस्पताल में 7 को होगा जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
जींद, 6 मार्च (हप्र)
जींद के सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन 7 मार्च को जन औषधि दिवस पर होगा। प्रथम चरण में जन औषधि केंद्र पर 100 तरह की दवाओं की उपलब्धता करवाई गई है, जिसे समय के साथ-साथ बढ़ाया जाएगा। केंद्र को चलाने के लिए कमेटी गठित कर फार्मासिस्ट की नियुक्ति कर दी गई है। जन औषधि केंद्र को अस्पताल प्रशासन खुद चलाएगा। सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र को शव गृह के निकट सीएससी के पास 120 स्कवेयर फीट की खाली जगह में बनाया गया है। ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में जन औषधि केंद्र पर 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध होंगी। ये जेनेरिक दवाएं होंगी, जो सीधे खरीदार तक पहुंचेंगी। सरकार द्वारा इन दवाओं की कीमत स्वयं तय की जाती है। जेनेरिक दवाओं का असर, डोज और इफेक्ट्स ब्रांडेड दवाओं की तरह ही होते हैं। अस्पताल के डिप्टी एमएस डाॅ. राजेश भोला ने बताया कि जन औषधि केंद्र बन कर तैयार है।