Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलाभिषेक यात्रा : एसपी चंद्र मोहन ने संभाली सुरक्षा कमान

हथीन, 18 जुलाई (निस) सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई को नूंह में होने वाले जलाभिषेक यात्रा को लेकर एसपी चंद्र मोहन ने स्वयं सुरक्षा कमान संभाल ली है। यात्रा को लेकर बैठक की और कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। एसपी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हथीन, 18 जुलाई (निस)

सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई को नूंह में होने वाले जलाभिषेक यात्रा को लेकर एसपी चंद्र मोहन ने स्वयं सुरक्षा कमान संभाल ली है। यात्रा को लेकर बैठक की और कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। एसपी चन्द्र मोहन ने थाना हथीन में बैठक की। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 22 जुलाई को होने वाली जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण रूप से करवाने के लिए सतर्क एवं सजग रहे। बैठक में डीएसपी हथीन सुरेश भडाना, डीएसपी पलवल दिनेश यादव, थाना हथीन प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। एसपी द्वारा थाने का औपचारिक निरीक्षण भी किया गया। बैठक के दौरान एसपी ने कड़े शब्दों में कहा कि प्रस्तावित जल अभिषेक यात्रा को निर्विघ्न संपन्न होने में कोई भी बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। कानून से खिलवाड़ करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए। उन्होंने कहा कि जिला के साथ लगती जिला नूंह एवं उत्तर प्रदेश सीमा पर पूरी चौकसी बरतें। एसपी चंद्र मोहन ने कहा कि कानून एवं यातायात व्यस्था बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करें।

Advertisement

Advertisement
×