Jakhal News: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जाखल बाजार बंद
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 24 अप्रैल
Jakhal News: जिले के पंजाब सीमा से सटे जाखल कस्बे में बृहस्पतिवार को पूर्णतया बंद रखा गया। मेडिकल स्टोर को छोड़कर सब्जी तक की दुकानें बंद रही। जाखल के लोग पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रोष व्यक्त कर रहे हैं। जिसे लेकर शहर की सभी दुकानें सुबह से ही बंद नजर आ रही है।
पहलगाम में मंगलवार को हुए नरसंहार के विरोध में बुधवार को ताऊ देवीलाल पार्क में बैठक बुलाई गई थी। जिसमें में शहर की धार्मिक, समाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के लोग शामिल हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से बृहस्पतिवार को शहर में पूर्णतया बंद रखने का फैसला किया गया। बैठक में गौशाला कमेटी के उपप्रधान कांत जैन, मणि महेश समिति के अशोक कुमार, संजीव सिंगला आदि ने केंद्र सरकार से आतंकवाद पर निर्णायक चोट करने की मांग की।आतंकवादी घटना से गुस्साए लोगों ने इस कृत्य के लिए पाकिस्तान को मजबूत सबक सिखाने की मांग की।