जयप्रकाश दलाल ने बढ़ाया भिवानी का गौरव : आजाद सिंह ढांडा
भिवानी, 31 मार्च (हप्र)
ग्राम पंचायत प्रेमनगर, ग्राम विकास एवं शिक्षा समिति प्रेमनगर व युवा विकास मंडल प्रेमनगर ने वित्त मंत्री बनने पर जयप्रकाश दलाल को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधान आजद सिंह ढांडा ने वित्त मंत्री जेपी दलाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। प्रधान आजाद सिंह ढ़ांडा ने कहा कि जयप्रकाश दलाल ने वित्त मंत्री बनकर भिवानी का गौरव बढ़ाया है।
उन्होंने वित्त मंत्री को भरोसा दिलाया कि सभी हर समय उनके साथ हैं। इस मौके पर वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने आश्वासन दिया कि गांव प्रेमनगर के विकास के लिए वे हरसंभव मदद करते रहेंगे। सरपंच राजेश कुमार ने वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल को स्मृति चिह्न भेंट किया और उनका आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रधान आजाद सिंह ढ़ांडा, सरपंच राजेश कुमार, पूर्व सरपंच अधिवक्ता संदीप मल्हान, जगपाल, रमेश, जयपाल बूरा, जोगेंद्र सिंह, पूर्व इंस्पेक्टर दलवीर सिंह, राजेश, बलबीर, कुलवंत बूरा, भगत मास्टर, दीपक, रविंद्र, कर्मवीर सिंह, युवा विकास मंडल के संयोजक कोच राजकुमार दुहन, योगेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
