मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जयबीर सिंह बने बूरा खाप के जिला अध्यक्ष

रोहतक (हप्र): अखिल भारतीय बूरा खाप की बैठक स्थानीय दिल्ली रोड स्थित एक होटल में हुई। बैठक में खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह बूरा उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षाविद् एवं समाजसेवी जयबीर सिंह बूरा को खाप का जिला अध्यक्ष...
Advertisement

रोहतक (हप्र): अखिल भारतीय बूरा खाप की बैठक स्थानीय दिल्ली रोड स्थित एक होटल में हुई। बैठक में खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह बूरा उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षाविद् एवं समाजसेवी जयबीर सिंह बूरा को खाप का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह बूरा ने नौजवानों में फैल रही नशे की प्रवृत्ति, दहेज प्रथा आदि सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज से इन बुराइयों को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि बूरा समाज का कोई भी बच्चा चाहे वह शिक्षा के स्तर पर, सामाजिक स्तर पर या खेल आदि में समाज का नाम रोशन करता है तो सारे समाज को उसका सम्मान करना चाहिए और प्रोत्साहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बूरा खाप लंबे समय से यह कार्य करती आ रही है लेकिन अब इसे स्थानीय स्तर पर भी करना होगा। सभी प्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी मिलकर काम करेंगे। रणवीर सिंह ने जयवीर सिंह को बूरा खाप का रोहतक जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर कैप्टन सिंह बूरा, रघुवीर बूरा, कपूर सिंह बूरा, रामचंद्र बूरा, रणधीर सिंह बूरा, रमेश बूरा, संदीप बूरा, भूप सिंह बूरा, संदीप बूरा, गुलाब सिंह बूरा, डॉक्टर हिमांशु बूरा, रामफल सिंह बूरा, बलबीर सिंह बूरा, सनी बूरा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments