मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरू पूर्णिमा पर महासर के मंदिर में जागरण

मंडी अटेली (निस): गुरू पुर्णिमा के मौके पर महासर स्थित माता मंदिर में भाग्यनगर हैदराबाद के भक्त मंडल की ओर से जागरण हुआ। जागरण के शुभारंभ पर मंयक अग्रवाल ने गणेश वंदना की तो मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र शर्मा...
गढ़ी महासर माता मंदिर के दरबार में जागरण करते लोग।-निस
Advertisement

मंडी अटेली (निस): गुरू पुर्णिमा के मौके पर महासर स्थित माता मंदिर में भाग्यनगर हैदराबाद के भक्त मंडल की ओर से जागरण हुआ। जागरण के शुभारंभ पर मंयक अग्रवाल ने गणेश वंदना की तो मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र शर्मा ने भक्तों को प्रसाद दे कर आशीर्वाद दिया। हैदराबाद से आये माता के सेवक अंजनी अग्रवाल ने मंच संचालन किया। गायक कलाकार विकास जांगिड़ द्वारा प्रस्तुत भजन तेरा-मेरा मां महासर में रिश्ता निराला है, थोड़ा मैं संभाला बाकी तूने मुझे संभाला है, चाहे जो भी नाम रखे, ये रिश्ता दीवाना है पर उपस्थित भक्त झूमने पर मजबूर हो गये। वहीं दूसरी कलाकार जूली सिंह प्रयागराज द्वारा प्रस्तुत भजन ‘मां भगवती करूणा निधि तेरा सोये भाग्य को जगाती मां’ ने सबका मन मोह लिया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
जागरणपूर्णिमामंदिरमहासर
Show comments