जगजीत फौजी दूसरी बार बने पूर्व सैनिक एसोसिएशन के प्रधान
कैथल, 12 मई (हप्र)
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन का त्रिवर्षीय चुनाव जिला बार एसोसिएशन के हॉल में हुआ जिसकी अध्यक्षता कैप्टन रवि दत्त शर्मा ने की। प्रधान जगजीत फौजी ने 3 वर्ष का लेखा-जोखा रखा। फिर चुनाव कमेटी को अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा सौंपा। इस 9 सदस्यीय चुनाव कमेटी की अध्यक्षता कैप्टन नर सिंह ढुल व वायु सेना, जल सेना व थल सेना के साथ-साथ पैरामिलिट्री के सदस्यों द्वारा की गई। चुनाव की घोषणा 6 अप्रैल को की गई थी कि यह चुनाव 11 मई को होगा जिसके लिए नामांकन 9 मई को भरा जाएगा, लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा। इस पर पिछले सत्र के प्रधान हवलदार जगजीत सिंह का नाम चुनाव कमेटी के सदस्य कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा ने रखा। समर्थन व अनुमोदन नायब सूबेदार हरिपाल राजौंद और कैप्टन नरेंद्र सिंह तंवर ने किया। पूरे हाउस ने सर्वसम्मति से जगजीत फौजी को प्रधान बनाया। अब कार्यकरणी का विस्तार एक जून को मासिक मीटिंग में किया जाएगा।