Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सज्जन माजरी में सरपंच पद पर जीते जगदीश

बराड़ा, 16 जून (निस) रविवार को विभिन्न गांवों में पंचायत पद के उपचुनाव हुए। इसी कड़ी में बराड़ा के गांव सज्जन माजरी में भी सरपंच पद के लिए उपचुनाव हुआ। गांव में तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे थे, जिनमें...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बराड़ा में अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाते सरपंच जगदीश जग्गा। -निस
Advertisement

बराड़ा, 16 जून (निस)

रविवार को विभिन्न गांवों में पंचायत पद के उपचुनाव हुए। इसी कड़ी में बराड़ा के गांव सज्जन माजरी में भी सरपंच पद के लिए उपचुनाव हुआ। गांव में तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे थे, जिनमें जगदीश जग्गा, सतीश और दर्शन शामिल थे। इनमें जगदीश जग्गा ने 166 वोट के साथ अपनी जीत दर्ज कराई। जगदीश कुमार पहले चुनाव में भी सरपंच पद पर चुनाव लड़े थे और हार गए थे। इस चुनाव के लिए जहां पंचायती विभाग के एसडीओ संदीप कौशिक को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। बराड़ा चौकी प्रभारी विश्वबंधु अपनी टीम के साथ सुरक्षा को लेकर डटे रहे। गांव में कुल वोट 357 थे और 286 वोट पड़े, जिससे यहां मतदान की प्रतिशतता भी काफी देखने को मिली। तीन उम्मीदवारों में जगदीश को 166, सतीश को 108 और दर्शन को 11 वोट पड़ी जबकि एक वोट नोटा को दिया गया।

Advertisement

डीडीपीओ दिनेश शर्मा ने बताया कि उपचुनाव के तहत अम्बाला ब्लॉक-1 की ग्राम पंचायत काठगढ़ से निर्मला सरपंच पद पर विजयी हुई हैं। निर्मला को कुल 557 मत प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार खंड बराड़ा की ग्राम पंचायत सज्जन माजरी से जगदीश कुमार विजयी हुए हैं। जगदीश कुमार को कुल 166 मत प्राप्त हुए हैं।

इसी प्रकार से नारायणगढ़ की ग्राम पंचायत आजमपुर से नवजोत सैनी सरपंच पद के लिए विजयी हुए हैं। नवजोत सैनी को कुल 195 मत प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार से खंड शहजादपुर की ग्राम पंचायत नसडौली से सुखविन्द्र सिंह सरपंच पद पर विजयी हुए हैं। सुखविन्द्र सिंह को कुल 270 मत प्राप्त हुए हैं।

Advertisement
×