जगदीश झींडा ने संभाला एचएसजीएमसी का कार्यभार
कुरुक्षेत्र, 29 मई (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने बृहस्पतिवार काे कार्यभार संभाल लिया। संस्था के पूर्व प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने सिरोपा एवं शॉल भेंट करके उनको कुर्सी पर बिठाया और कार्यभार सौंपा। इस दौरान विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय प्रचारक एंव धर्म प्रचार के पूर्व चेयरमैन जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल और पूरी कार्यकारिणी समिति के सदस्य मौजूद रहे। जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध को भी सिरोपा व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध और जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने झींडा को शुभकामनाएं देते हुए गुरुद्वारा साहिबान के प्रबंधन में और सुधार करने की अपील की। सबसे पहले झींडा ने उच्चाधिकारियों से परिचय लिया और फिर हेड ऑफिस में ड्यूटी निभा रहे कर्मचारियों से मुलाकात कर एक-एक कर सभी का परिचय लिया। तत्पश्चात उन्होंने हरियाणा प्रदेश के संस्था के अधीन आने वाले गुरुद्वारा साहिबान के प्रबंधकों की मीटिंग ली। बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान गुरमीत सिंह मीता, उपप्रधान गुरबीर सिंह, महासचिव अंग्रेज सिंह, संयुक्त सचिव बलविंदर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य करनैल सिंह निमनाबाद, पलविंदर सिंह दरड़, कुलदीप सिंह मुलतानी, रूपिंदर सिंह पंजोखरा साहिब, जगतार सिंह मान व तरविंदरपाल सिंह नारनौल और इंदरजीत सिंह मौजूद रहे।
कर्मचारियों से मुखातिब होते हुए झींडा ने कहा कि सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी निष्ठा व ईमानदारी से करें। किसी भी अन्य के कार्य में किसी भी प्रकार की दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी प्रकार की समस्या हो, तो उनके संज्ञान में लाई जाए। उन्होंने हरियाणा कमेटी के प्रबंध को ओर भी सुचारु ढंग से चलाने के लिए सुझाव भी मांगें। इस दौरान मौके पर चीफ सेक्रेटरी जसविंर सिंह दीनपुर, प्रधान साहिब के कार्यालय सचिव एवं एडिशनल सेक्रेटरी सतपाल सिंह ढाचर, धर्म प्रचार सचिव सरबजीत सिंह जम्मू, अतिरिक्त सचिव राजपाल सिंह दुनियामाजरा, नरेंद्र सिंह, सहायक रूपिंदर सिंह व अमरिंदर सिंह, प्रधान साहिब के निजी सचिव शमशेर सिंह, जनरल ब्रांच प्रभारी बलजीत सिंह, अमला शाखा प्रभारी रेशम सिंह, धर्म प्रचार प्रभारी गुरपेज सिंह, आईटी विंग प्रभारी हरकीरत सिंह, प्रकाशन एवं शोध विभाग प्रभारी डाॅ. संदीप सिंह मौजूद रहे।