जगदीप धनखड़ स्पष्ट बात करने वाले व्यक्ति, विपक्ष तो तिल का ताड़ बनाता है : अनिल विज
स्वास्थ्य कारणों के चलते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ ने बहुत स्पष्ट बताया है कि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है। धनखड़ बहुत ही स्पष्ट बात करने वाले इंसान है। विपक्ष का तो काम ही तिल का ताड़ बनाना है। बिहार चुनाव में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के जरिये गरीब लोगों को वोट के अधिकार से दूर रखने के आरोप पर विज ने कहा कि विपक्षी पार्टी पहले तो यह रोती है कि गलत और जाली वोट पड़ गये। अब जब चुनाव आयोग सत्यापन कर रहा है तो भी विपक्ष को तकलीफ है। मंत्री ने सवाल पूछा कि विपक्ष उन लोगों की पैरवी क्यों कर रहा है जो मतदाता नहीं हैं। संभल से सपा विधायक के बयान कावड़ यात्रा में शिव भक्तों से ज्यादा गुंडे ज्यादा हैं पर विज ने प्रतिक्रिया दी कि इस देश में ऐसे कुछ तत्व हैं जिनको हमारी हर धार्मिक प्रक्रिया, धार्मिक अनुष्ठान व धार्मिक कार्यों में खोट नजर आता है। इन्हें अपनी बुद्धि को ठीक करना चाहिए। वही, अखिलेश यादव के ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में जवाब मांगने पर मंत्री विज ने कहा कि सरकार ने कब मना किया, सरकार हर बात का जवाब देने को तैयार है। मगर इन्हें बोलना तो आए। हमारे अध्यक्ष जेपी नड्डा हर बात बताना चाहते हैं, मगर इन्हें तकलीफ किस बात से है, जानने या न जानने से है।