Jagadhri News : हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के उपाध्यक्ष बने रामजतन डमौली, जताया आभार
जगाधरी, 9 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक पंचकूला के सर्वसम्मति से राज्य उपाध्यक्ष बने रामजतन गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अप्रैल को आयोजित बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। निदेशक भारत मलिक द्वारा उनके नाम का प्रस्ताव रखा गया। निदेशक दिलीप यादव द्वारा उनका समर्थन किया गया।
चुनाव पीठासीन अधिकारी कविता धनखड़ द्वारा रामजतन गुर्जर का नाम उपाध्यक्ष पद पर घोषित किया गया। बैंक के राज्य उपाध्यक्ष चुने जाने पर रामजतन गुर्जर डमोली ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, वर्तमान कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, मुख्यमंत्री नायब सिंह का धन्यवाद किया। राज्य उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद गुर्जर ने साथियों सहित कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जगाधरी स्थित कार्यालय पर पहुंचकर और उनका आशीर्वाद देने के लिए आभार जताया व उनका मुंह मीठा करवाया।
बैंक का राज्य उपाध्यक्ष चुने जाने पर रामजतन गुर्जर ने कहा कि वह पूरी मेहनत के साथ बैंक की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे। हरियाणा सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से जनता के बीच लेकर जाएंगे।