Jagadhri News : नागरिक अस्पताल में दंपती ने जमकर मचाया हुड़दंग, डाक्टर के साथ हाथापाई करने के आरोप; मामला दर्ज
जगाधरी, 10 मार्च (अरविंद शर्मा)।
जगाधरी स्थित नागरिक अस्पताल में एक दंपती ने जमकर हुड़दंग मचाया। आरोप है कि इन्होंने मौके पर पहुंचे डॉक्टर व पुलिस कर्मचारी के साथ भी हाथापाई की। इस मामले में मेडिकल आफिसर की शिकायत पर दंपती के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।
वहीं महिला के साथ अस्पताल की चौकी प्रभारी संजीव कुमार द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है। उसने महिला को कई थप्पड़ जड़े। इस पर संज्ञान लेते हुए एसपी राजीव देसवाल ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। नागरिक अस्पताल जगाधरी के डॉक्टर अमरदीप सिंह ने बताया कि रात को वह नाइट ड्यूटी पर तैनात था।
तभी उसे सूचना मिली कि नशे की हालत में एक युवती व युवक अस्पताल में शोर शराबा कर हंगामा कर रहे हैं। जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी युवती व उसका साथी उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। उसने मामले की सूचना अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही एएसआई संजीव कुमार व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।
मगर आरोपियों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ भी हाथापाई की और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। आरोपियों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और उनकी वीडियो बनाने लगे। आरोपियों की पहचान सेक्टर-17 निवासी हीना व उसके पति ईरशाद के रूप में हुई। वहीं हीना का कहना है कि वह अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गई थी।
इसी दौरान वहां पर सादे कपड़ों में एक युवक पहुंचा। उसने खुद को चौकी प्रभारी संजीव कुमार बताया और अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा। जब उसकी 1091 हेल्पलाइन पर शिकायत की तो उसने तैश में आकर मारपीट शुरू कर दी। विवाद का वीडियो वायरल होने पर मामला तूल पकड़ गया। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने चौंकी इंचार्ज संजीव कुमार को ससपेंड कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।