Jagadhri News: पूजा के लिए नहर में गई महिला का पैर फिसला, गोताखोर व रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी
Jagadhri News: जगाधरी में बूड़िया के नजदीक पैर फिसलने से एक महिला पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई। गोताखोर व रेस्क्यू टीम महिला की पानी में तलाश कर रही है। 52 वर्षीय रेखा रानी निवासी पटरी मोहल्ला जगाधरी बीती शाम...
Advertisement
Jagadhri News: जगाधरी में बूड़िया के नजदीक पैर फिसलने से एक महिला पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई। गोताखोर व रेस्क्यू टीम महिला की पानी में तलाश कर रही है।
52 वर्षीय रेखा रानी निवासी पटरी मोहल्ला जगाधरी बीती शाम बुढिया में नहर पर पुजा करने गई थी। मंदिर में माथा टेकने के बाद वह नहर में कुछ विसर्जन करने लगी तो उसका पैर फिसल गया। वह पानी में गिर गई। इससे महिला पानी के तेज बहाव में फंस कर अचानक पे बह गई।
Advertisement
शनिवार सुबह से उसकी तलाश की जा रही है। मौके पर रेस्क्यू टीम व गोताखोर भी लगे हुए हैं। मौके पर बुढिया पुलिस भी है। घटना बीती देर शाम की बताई जा रही है। वहीं नहर किनारे अब ऊंचे हो गये हैं। इससे भी हादसे का खतरा बढ़ गया है।
Advertisement