मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जगाधरी : शहर से लेकर देहात तक हुई बंपर वोटिंग

जगाधरी, 5 अक्तूबर (निस) जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जोश से भरे नजर आए। शाम पांच बजे तक जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 73.90 फीसदी मतदान हो चुका था। सुबह से ही ग्रामीण इलाकों में...
जगाधरी के ग्रामीण इलाके में मतदान केंद्र पर लगी वोटरों की लाइन। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 5 अक्तूबर (निस)

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जोश से भरे नजर आए। शाम पांच बजे तक जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 73.90 फीसदी मतदान हो चुका था। सुबह से ही ग्रामीण इलाकों में मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर 11 बजे के बाद भीड़ बढ़ी। लोगों में वोटिंग के प्रति गजब का उत्साह देखा गया। कई परिवार अपने बुजुर्गों को कंधे पर उठाकर मतदान केंद्र तक लेकर जा रहे थे। इसके अलावा, कई बुजुर्ग लाठी के सहारे स्वयं वोट डालने पहुंचे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में काफी महिलाएं घूंघट में मतदान केंद्र पर पहुंचीं, और शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में मतदान केंद्रों के बाहर काफी चहल-पहल थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments