मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IT Raid Mahindergarh हैदराबाद फर्म केस से जुड़ा मामला: डेरोली जाट गांव में आयकर विभाग की छापेमारी

जिला महेंद्रगढ़ के गांव डेरोली जाट में मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई आयकर विभाग रोहतक की टीम ने एडीएआईजी ज्ञानेन्द्र के नेतृत्व में की। छापे के दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल...
महेंद्रगढ़ के गांव में पहुंची हैदराबाद से आई आईटी टीम। -हप्र
Advertisement

जिला महेंद्रगढ़ के गांव डेरोली जाट में मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई आयकर विभाग रोहतक की टीम ने एडीएआईजी ज्ञानेन्द्र के नेतृत्व में की। छापे के दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी सुशील शर्मा बीते करीब 30 वर्षों से अपने परिवार सहित हैदराबाद में रह रहा था और वहां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। हाल ही में आयकर विभाग ने उसी कंपनी पर छापेमारी की थी और कंपनी मालिक को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सुशील शर्मा अचानक अपने पैतृक गांव लौट आया था।

Advertisement

इसी मामले से जुड़े तार खंगालने के लिए विभाग ने मंगलवार को उसके घर पर रेड की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने घर से कई दस्तावेज खंगाले, हालांकि आधिकारिक तौर पर बरामदगी या जब्ती को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

 

Advertisement
Tags :
Hyderabad ConnectionIncome Tax ActionIT raidआयकर विभागडेरोली जाट गांवनारनौलमहेंद्रगढ़सुशील शर्मा